December 13, 2024

आयुष्मान भारत: बिहार में अभी तक 393 सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध

पटना। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने देश में आम गरीब जनता के दु:ख दूर करने वाली महत्वकांक्षी एवं क्रान्तिकारी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को धन्यवाद एवं बधाई दी है। साथ ही श्री राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कुशल नेतृत्व में यह साबित कर दिया है कि भाजपा का एकमात्र मकसद राष्ट्र व समाज भावना से जनता के दु:ख दूर करना और आम जनता के हित में काम करना है। श्री राय ने आयुष्मान भारत को मोदी केयर के नाम से जनता में लोकप्रिय होने पर कहा कि इससे पता चलता है कि नरेंद्र मोदी के जनोंन्मुखी एवं लोक कल्याणकारी कार्यों लिए देश की जनता में कितना ज्यादा समर्थन है. बिहार की जनता के लिए इस योजना के लाभ पर बताते हुए श्री राय ने कहा कि योजना के तहत राज्य के करीब एक करोड़ 8 लाख 24 हजार परिवारों के लगभग 5.85 करोड़ लोग कवर किए जाएंगे। प्रत्येक परिवार सालाना पांच लाख रुपये तक इलाज करा सकेंगे। लाभुक सूचीबद्ध सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में गोल्डेन कार्ड के जरिए इलाज कर सकते हैं। बिहार में अभी तक 393 सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल सूचीबद्ध कर लिए गए हैं। योजना में ओपीडी का खर्च शामिल नहीं किया जाएगा। इसका लाभ भर्ती होने पर ही मिलेगा। भर्ती होने से तीन दिन पहले से लेकर 15 दिन बाद तक के खर्च इसमें शामिल रहेंगे। इसके तहत दवाएं और जांच शामिल हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री राय ने प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने के बाद कहा कि यह बड़ी बात है कि कैंसर जैसी 1300 गंभीर बीमारियों को इस योजना में शामिल किया गया है। इन बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं प्राइवेट अस्पतालों में भी सुलभ होगा। हर गरीब परिवार 14555 हेल्पलाइन नंबर पर इस योजना की जानकारी मिलेगी। यही नहीं 4 सालों में देश में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर तैयार किया जायगा तो 4 सालों में देश में 14 नए एम्स की स्वीकृति दी गई। 82 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। भविष्य में एक लाख डॉक्टर तैयार करने की क्षमता विकसित होगी। श्री राय ने आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के मौके पर समस्तीपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत भी की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed