PATNA : मकर संक्रांति पर गंगा नदी और तालाबों में सामूहिक स्नान पर रोक, घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती
पटना। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने मकर संक्रांति के अवसर पर लोगों के सामूहिक गंगा स्नान पर रोक लगा दी है। वहीं अन्य नदी और तालाबों में भी लोग सामूहिक स्नान नहीं कर पाएंगे। हालांकि बारी-बारी से स्नान की छूट दी है। इस आदेश का पालन कराने के लिए सभी गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी को इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया है। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने लोगों से अपील की है कि गंगा में सामूहिक तौर पर स्नान नहीं करें। एक जगह पर भीड़ एकत्रित नहीं करें। स्नान करने के बाद घाटों पर देर तक नहीं रुकें।
नाव परिचालन और कार्यक्रमों पर रोक
मकर संक्रांति पर गंगा नदी में प्राइवेट नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। गंगा के उस पार दियारा क्षेत्र में किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित नहीं करने को कहा गया है। डीएम ने सभी एसडीओ और डीएसपी को कहा है कि अपने-अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी रखें। इसके अलावा किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेला आदि का आयोजन नहीं होगा। नदी में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया गया।
घाटों पर मजिस्ट्रेट तैनात
संक्रांति पर गंगा घाटों पर भीड़ की आशंका को देखते हुए संयुक्तादेश भी जारी किया गया है। पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। अधिकारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए गंगा घाटों पर एहतियाती सुरक्षात्मक उपायों से संबंधित फ्लेक्स, बैनर तथा लाउडस्पीकर से अनाउंस रखने का निर्देश दिया।


