November 15, 2025

पटना : गंगा नदी में बालू लदी नाव डूबी, 11 लोग बहे, एनडीआरएफ की टीम ने 10 को बचाया, एक की तलाश जारी

पटना। आलमगंज स्थित गायघाट में बालू लदी एक नाव गंगा नदी में डूब गई। इस दौरान नाव सवार 11 लोग नदी की तेज धार के साथ बहने लगे। तभी कुछ लोगों की नजर उनपर गई। जिसके बाद घटनास्थल के पास ही एनडीआरएफ की टीम मौजूद थी जिसे लोगों ने इस बात की जानकारी दी और तत्काल लोगों को बचाने की कोशिश की गई। और इस दौरान 10 लोगों को नदी में डूबने से बचा लिया गया। हालांकि एक युवक अब भी लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।

बताया जाता है कि एक नाव हाजीपुर के तरफ से बालू लेकर दीदारगंज के तरफ जा रही थी। तभी पटना सिटी के गाय घाट स्थित महात्मा गांधी सेतू पुल के 43 नंबर पाया के पास बालू लदी नाव गंगा नदी के तेज धार में अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पर सवार 11 लोग सवार थे जो पानी की तेज धार में बहने लगे। नाव पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर गंगा नदी में डूब रहे 10 लोगों को बचा लिया। लेकिन एक व्यक्ति गंगा की लहरों में समा गया। लापता एक व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

You may have missed