विधान परिषद में जुम्मे की छुट्टी को लेकर शिक्षा मंत्री से भिड़े सम्राट चौधरी, खूब हुआ हंगामा

पटना। बिहार विधान परिषद में एमएलसी खालिद अनवर ने जुमे के दिन स्कूलों में छुट्टी का सवाल उठाया। कहा कि इसे जिला शिक्षा पदाधिकारी पर छोड़ दिया गया है, जबकि देश के हालात को देखते हुए इसे एजुकेशन बोर्ड के अनुसार तय किया जाना चाहिए। जिला शिक्षा पदाधिकारी पर नहीं छोड़ना चाहिए। इस पर भाजपा पार्षद देवेश कुमार ने कहा कि सभी धर्मों के लोग अपने-अपने हिसाब से छुट्टियां मांगेंगे, यह कितना जायज है। एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि इस पूरे मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है और गड़े मुर्दे उखाड़े जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहम्मद बोध पढ़ते हैं। नेता विरोधी दल सम्राट चौधरी ने कहा कि सातों दिन मकतब में छुट्टी कर दे सरकार हमें कोई एतराज नहीं है। शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा कि मामले में सरकार बहुत चिंतित है। जिला शिक्षा पदाधिकारी इसके लिए अधिकृत हैं इसलिए इसमें कोई खामी निकालने की जरूरत नहीं। विधान परिषद में डॉ प्रमोद कुमार ने जहानाबाद के इंटर महाविद्यालय का मामला उठाया जहां भौतिक, हिंदी संस्कृत में वर्षों से शिक्षक नहीं हैं। जवाब में शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शीघ्रता से सरकार नियमावली पर काम कर रही है। 2023 में नियुक्ति कर लेनी है।

वही विधान परिषद में गुलाम गौस ने कहा कि बिस्मिल्लाह खां के नाम से कोई धरोहर भवन बनाया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिस्मिल्लाह खां के नाम पर सरकार को भवन के नाम की घोषणा करनी चाहिए। मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि सभी की भावनाओं को देखते हुए सरकार विचार करेगी। प्रसिद्ध शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान के नाम पर सरकार भवन बनाएगी। इससे पहले बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुक्रवार को शुरू होने से पहले विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की।