भागलपुर में अपराधियों ने दारोगा को बनाया निशाना; 25 हजार लुटे, बाइक लेकर भी हुए फरार

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया पुलिस जिला में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं हैं। आम आदमी का क्या हाल होगा, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। बेखौफ अपराधियों ने इस बार पुलिस पदाधिकारी को ही निशाना बना लिया है। गुरुवार रात 8 बजे बदमाशों ने खरीक थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हथियार का भय दिखाकर पुलिस दारोगा से मोटरसाइकिल व रूपये लूट लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवगछिया थाना में पदस्थापित दारोगा उमाशंकर सिंह लूट के शिकार हुए हैं। दारोगा उमाशंकर सिंह बिहपुर थाने में भी रह चुके हैं और वे उस समय के एक केस के संबंध में गुरुवार को बाइक से नवगछिया थाना से बिहपुर थाना गए थे। लगभग रात 8 बजे बिहपुर थाना में अपना काम निपटा कर वो अपनी अपाचे बाइक से नवगछिया थाना वापस आ रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने खरीक प्रखंड मुख्यालय के गेट के पास बाइक से ओवरटेक कर दारोगा उमाशंकर सिंह की मोटरसाइकिल रुकवाई और हथियार का भय दिखाकर दारोगा से मोटरसाइकिल, 25 हजार रूपये, पर्स, हेलमेट व अन्य सामान लूट लिया।
मौके पर 4 थानों की पुलिस पहुंची
घटना को अंजाम देने के पश्चात सभी अपराधी अंभो चौक से दादपुर जाने वाली सड़क होते हुए रिंग बाँध के रास्ते सुरक्षित फरार हो गए। अपराधियों के फरार होने के बाद दारोगा उमाशंकर सिंह ने घटना की जानकारी खरीक थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी दी गई। सूचना पाकर बिहपुर, खरीक, परबत्ता व नवगछिया थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि दारोगा के साथ लूट की घटना हुई है। घटना की प्राथमिकी खरीक थाना में दर्ज की जायेगी।

About Post Author

You may have missed