September 16, 2025

ललन सिंह के बयान पर सम्राट चौधरी का तंज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोलें- मुख्यमंत्री को कम से कम सपने में तो प्रधानमंत्री बनने देते

पटना। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं और उनका काम सिर्फ विपक्ष को एकजुट करने का है। ललन सिंह के इस बयान पर बीजेपी ने तंज किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि ललन सिंह ने नीतीश का सपना तोड़ दिया है, कम से कम सपने में ही सही उन्हें पीएम बने रहने देते। सम्राट चौधरी ने कहा है कि ललन सिंह धन्यवाद के पात्र हैं कि उन्होंने बिहार के लोगों को सच्चाई बता दिया कि नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। सम्राट चौधरी ने तंज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ हुआ है। नीतीश को प्रधानमंत्री बनाने का सपना दिखाकर महागठबंधन में ले जाया गया था लेकिन ललन सिंह ने उनका सपना तोड़ दिया, ये तो गलत बात है। नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का सपना दिखाकर एनडीए से अलग किया और वे अब प्रधानमंत्री भी नहीं बन पाएंगे। कम से कम सपने में ही सही उन्हें पीएम बने रहने देते। ललन सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है। जानबूझकर सोची समझी साजिश के तरह महागठबंधन के लोग परेशान कर रहे हैं। ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मानसिक तौर पर किडनैप कर लिया है। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे थे लेकिन अब कहा जा रहा है कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। हमलोगों ने साथ में काम किया है इसलिए दुख होता है। बीजेपी के खिलाफ 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होनी है। इस बैठक में विपक्ष के सभी बड़े नेताओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि विपक्षी दलों की इस बैठक में सभी दलों के नेता आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगे लेकिन बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बड़ी बात कह दी। ललन सिंह ने कहा था कि नीतीश पीएम पद के उम्मीदवार नहीं है और लोकसभा चुनाव जीतने के बाद यह तय होगा कि प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा।

You may have missed