आज बिहार से दिल्ली रवाना होंगे सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, कैबिनेट विस्तार को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व से करेंगे चर्चा

पटना। बिहार में लंबी सियासी खींचतान के बाद आखिरकार जनवरी 2024 में सत्ता परिवर्तन हुआ। नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में वापसी की और बीजेपी के सहयोग से एक बार फिर से सरकार बनाकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री के साथ बीजेपी के तरफ से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। बिहार में सत्ता का परिवर्तन तो हो गया लेकिन शपथ ग्रहण से लेकर शुक्रवार देर रात तक मुख्यमंत्री ने अपनी कैबिनेट का ना ही विस्तार किया और ना ही शपथ लिए मंत्रियों को विभाग दिए।इस मामले में जहां एक और विपक्ष हमलावर है वहीं राजनीति के जानकर यह बता रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर से सियासी खेल हो सकता है जिसको लेकर राजद भी अपने पत्ते लगाने में लगी हुई है। मनाया जा रहा है कि कैबिनेट का विस्तार जदयू के तरफ से तो क्लियर है लेकिन बीजेपी के स्टैंड को लेकर मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग यह भी दावा करते हैं कि इस बार बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गृह विभाग सम्राट चौधरी को देने की मांग की है जिसको लेकर कैबिनेट का विस्तार लटका हुआ है।इसी विवाद को सुलझाने के लिए शुक्रवार देर शाम को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी और अब आज यानी शनिवार को बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली जाने के बाद वे दोनों प्रधानमंत्री समेत गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम नीतीश की ओर से दिए जाने वाले संदेश से भाजपा शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराएंगे। इसके बाद बिहार में नई सरकार के कैबिनेट विस्तार को लेकर नया रास्ता बनते हुए दिखाई देगा। बीजेपी की तरफ से अभी तक मुख्यमंत्री को मंत्रियों की सूची नहीं दी गई है। मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने के कारण मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा मुख्यमंत्री नहीं कर रहे हैं। यह भी चर्चा है कि कई महत्वपूर्ण विभाग भाजपा की तरफ से मांगी जा रही है, जिसमें गृह विभाग भी है। इन सब को लेकर भी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में बातचीत करेंगे।नी

नीतीश भी जल्द दिल्ली होंगे रवाना, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी जल्द ही दिल्ली जाने की चर्चा हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि दिल्ली जाते हैं तो प्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री सचिवालय की तरफ से इस बारे में पुष्टि नहीं की जा रही है। बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी थी। नीतीश के अलावा 8 मंत्रियों ने भी शपथ लिया था। लेकिन अभी तक विभाग का बंटवारा नहीं हो सका है। बता दे कि आज से 1 साल पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता के मिशन पर थे और वह पूरे देश में भ्रमण करके उन्होंने सभी दलों को एक करने का काम किया और नरेंद्र मोदी के खिलाफ इंडिया गठबंधन का निर्माण किया हालांकि अब नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का साथ छोड़कर फिर से एनडीए में वापसी की है। इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद यह पहली बार होगा जब नीतीश कुमार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और आगामी रणनीति को लेकर उनसे विचार विमर्श करने का काम करेंगे।