इंटर परीक्षा के तीसरे दिन शुरू हुआ फिजिक्स का एग्जाम, दूसरे दिन 39 बच्चे निष्कासित

पटना। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का तीसरा दिन है। आज पहली पाली में फिजिक्स और दूसरी पाली में बिजनेस स्टडीज और जियोग्राफी की परीक्षा है। परीक्षा केंद्रों पर पहली पारी की परीक्षा शुरू हो गई है। पटना के बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षार्थियों को पांच मिनट की राहत दी गई थी। पांच मिनट बाद तक एंट्री दी गई। सुबह 9:05 में गेट को बंद किया गया। मिलर स्कूल में गेट पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने खुद से चेकिंग की। इसके बाद एंट्री दिया गया। बेगूसराय में भी परीक्षा केंद्रों पर कर्मचारी एक्टिव नजर आए। चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को एंट्री दी गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक है। इस साल 12वीं की परीक्षा राज्य भर के 1523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक बिहार बोर्ड परीक्षा में 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के शामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए 150 मजिस्ट्रेट के साथ 1500 से अधिक पुलिस जवान को तैनात किया गया है। पटना शहर में स्थित सदर अनुमंडल में 37, पटना सिटी में 13, दानापुर में 12, बाढ़ में 7, मसौढ़ी में 5 और पालीगंज में 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। डीएम शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर पटना सदर अनुमंडल में 81 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 12 गश्ती मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट-सह-उड़नदस्ता पदाधिकारी के साथ 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी और पर्याप्त संख्या में की प्रतिनियुक्ति की गई है।
दूसरे दिन 39 बच्चे निष्कासित
दूसरे दिन कुल 39 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया है। जिसमें सबसे ज्यादा गोपालगंज से 11, इसके अलावा पटना, नवादा में 6, भोजपुर, समस्तीपुर में 3, सारण में 2, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया और लखीसराय से 1 छात्र-छात्रा शामिल है। वहीं, पहले दिन दोनों पालियों में 51 छात्र-छात्राओं को निष्कासित किया गया था। परीक्षा के पहले दिन पटना समेत बिहार के कई जिलों में देर से पहुंचने की वजह से कई परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए थे। इस वजह से आज सेंटर पर काफी पहले से ही परीक्षार्थी पहुंच गए थे। पटना के बोरिंग रोड स्थित एएन कॉलेज में परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था।

About Post Author

You may have missed