संपतचक नगर परिषद बनने से इलाके में तेज होगा विकास : रामनाथ यादव

फुलवारी शरीफ। संपतचक किसान पंचायत को मिलाकर नगर परिषद बनाने के लिए सरकार के फैसले का मानपुर बैरिया पंचायत के मुखिया रामनाथ यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पुरजोर स्वागत किया है। मानपुर बैरिया कृषि भवन में आयोजित बैठक में मुखिया रामनाथ यादव के साथ ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि स्थानीय इलाके में अधिकांश जमीने बिक चुकी है। नई-नई कॉलोनियां बन रही है, जिससे खेती-किसानी समाप्त हो गया है। इतना ही नहीं, ग्राम पंचायत रहने से राजधानी के बिल्कुल सटे होने का फायदा जो बैरिया और संपतचक के इलाके को होना चाहिए था, वह नहीं हो पा रहा था। सरकार द्वारा जितनी राशि विकास योजना में मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल रहा था, अब सरकार ने नगर परिषद बनाने का फैसला किया है, उससे इलाके का सर्वांगीण विकास में तेजी आएगी।
मुखिया ने कहा कि मानपुर बैरिया, भेलवाड़ा, दरियापुर, कनौजी, कछुआरा, सोना गोपालपुर पंचायतों को मिलाकर सरकार ने नगर परिषद बनाने का फैसला किया है, जिससे इलाके में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से प्रमुख उषा, उप प्रमुख रंजित टप्पू सहित हर क्षेत्र के लोगों की सहमति है। इस मौके पर लोगों ने मुखिया रामनाथ यादव और सभी लोगों को फूल-माला पहनाकर एवं मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। मौके पर सूरजदेव यादव, चमरू राय, अरविंद आर्य, रामप्रवेश राय, रमेश राय, जीती यादव, सुरेश मिस्त्री, सुरेश ठाकुर, बैजनाथ भगत, सकलदेव राय, विजय यादव, नीरज राय, धीरू कुमार, विलास ठाकुर, सुरेंद्र कुमार, वार्ड सदस्य बैरिस्टर प्रसाद, दिलीप राय समेत सैंकड़ो ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही।

About Post Author

You may have missed