पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग के सिपाही के घर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद

पटना।बिहार में लागू शराबबंदी कानून को बिहार के पुलिसवाले ही पलीता लगा रहे हैं।आज राजधानी के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग के एक सिपाही के घर से बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार आरोपी सिपाही के घर से बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया गया है।पुलिस के द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार विभाग के सिपाही से पूछताछ की जा रही है।इस समाचार ने सनसनी फैला दी है।जिन पुलिसकर्मियों के ऊपर शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू कराने का जिम्मेदारी है।उन्हीं के द्वारा इस प्रकार शराबबंदी कानून का ना सिर्फ उल्लंघन किया जा रहा है।बल्कि अवैध शराब व्यापार को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।उत्पाद विभाग के ऊपर प्रदेश में शराबबंदी को लागू करने का मुख्य जिम्मेदारी है। मगर इसके बावजूद इस प्रकार की खबरें सामने आने से विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा होता रहा है। इससे पहले भी विपक्ष के द्वारा समय-समय पर उत्पाद विभाग तथा पुलिस विभाग पर शराबबंदी कानून का दुरुपयोग तथा अवैध शराब के व्यापार को प्रोत्साहन देने के आरोप लगाए जाते रहे हैं।इस संबंध में रामकृष्ण नगर थाना के प्रभारी ने बताया कि आरोपी सिपाही से पूछताछ की जा रही है।ज़ब्त शराब की भी जांच की जा रही हैं।उत्पाद विभाग के सिपाही के घर से बरामद हुए बड़ी मात्रा में शराब की खबर ने पुलिस विभाग को भी पशोपेश में डाल दिया है।

About Post Author

You may have missed