December 8, 2025

समस्तीपुर में डबल मर्डर से सनसनी,शव को बोरे में बंद कर चौक पर फेंका, पुलिस जुटी कार्रवाई में

समस्तीपुर।बिहार में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है।अपराधी प्रदेश के विभिन्न जिलों में नित्य दिन संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।प्रशासन द्वारा किए जा रहे तमाम विधि व्यवस्था के दावों की धज्जियां उड़ती जा रही है।आज समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने डबल मर्डर कर सनसनी फैला दी।इतना ही नहीं अपराधियों ने हत्या करने के उपरांत दोनों शव को बोरे में भरकर चौराहे पर फेंक दिया।घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा चौक की बतायी जा रही है।इस घटना में दोनों मृतकों की पहचान भाजपा के जिला मंत्री वीरेंद्र पासवान के साले लाल बाबू पासवान तथा भिखारी राय के रूप में की गई है।दोनों मृतक भिखारी राय तथा लालबाबू पासवान समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के कामोपुर गांव के रहने वाले थे।इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर लिया है।मौका ए वारदात पर पहुंचकर पुलिस शुरुआती तफ्तीश में जुट गई है।इस संबंध में भिखारी राय की पत्नी संजू देवी ने बताया कि अपराधियों ने उनके पति को खिला-पिला कर हत्या कर दिया।मृतक की पत्नी ने रामक्लेश पासवान और शंभू पासवान पर आरोप लगाया है।मृतक के पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

You may have missed