समस्तीपुर में बड़ी वारदात-अपराधियों ने पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी के घर पर चढ़ की फायरिंग,नामजद प्राथमिकी दर्ज
समस्तीपुर।बिहार में लॉक डाउन के बावजूद अपराधियों ने विभिन्न जिलों में बड़े आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर कोहराम मचा दिया है।बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी के घर में फायरिंग कर इलाके में दहशत मचा दी।फायरिंग की इस घटना से आसपास के इलाकों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के ताजपुर थाना के मोरवा प्रखंड के गुनाई बसहीं गांव में गत रात्रि अपराधियों ने पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी के घर में जमकर फायरिंग की।इस मामले में पूर्व मंत्री के भतीजे के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। समस्तीपुर के एसपी विकास वर्मन ने पूरे मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी को सौंपा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी के घर पर गत रात्रि लगभग 9 बजे चाकसिकंदर के गणेश सहनी,रंजीत सहनी,विपिन कापर गुनाई बसहीं के अविनाश सहनी तथा हरपुर भिंडी के राम नाथ सहनी दो बाइक से पहुंचे तथा पूर्व मंत्री के साथ बदसलूकी किया।इतना ही नहीं स्थानीय ग्रामीणों के जुटने पर उन लोगों ने फायरिंग किया। इस मामले में पूर्व मंत्री के भतीजा विजय कुमार साहनी ने एफ आई आर दर्ज कराया गया है।


