January 1, 2026

समस्तीपुर में चुनावी रंजिश के दौरान जिला पार्षद के पुत्र को गोली मारी, इलाके में दहशतसमस्तीपुर में चुनावी रंजिश के दौरान जिला पार्षद के पुत्र को गोली मारी, इलाके में दहशत

समस्तीपुर।बिहार में विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों के समाप्त हो जाने के बावजूद चुनावी हिंसा समाप्त नहीं हो रही है।आज समस्तीपुर में अपराधियों ने जिला पार्षद के पुत्र को गोली मार दी।जिला पार्षद के घायल पुत्र को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इस घटना से जिले में भय तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।चुनावी रंजिश में लगातार प्रदेश के अन्य जिलों में भी हत्या की वारदात जारी है.मतगणना से एक दिन पहले अपराधियों ने समस्तीपुर के ताजपुर से जिला पार्षद मंजू देवी के पुत्र पिंटू पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे दी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने समस्तीपुर के मुसरीघरारी थानांतर्गत गंगापुर गांव में पिंटू को गोली मार दी. घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना के बाद लोग अपनी दुकान बंद कर भाग निकले. स्थानीय लोगों द्वारा उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है. विदित हो कि कुछ महीने पहले ही पिंटू की मां जिला परिषद सदस्य मंजू देवी को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी. लेकिन इलाज के बाद उनकी जान बच गई थी.

You may have missed