वार्निंग न्यूज़-सजग तथा सावधान रहिए पटनावासी,पटना में बढ़ गए हैं कंटेंनमेंट जोन

पटना।कोरोना महाआपदा काल में प्रदेश में कोरना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है लॉक डाउन के दौरान मिले छूट में उचित सावधानी नहीं बरतने के कारण प्रदेश में कोरोना के प्रसार की रोकथाम एक चुनौती बन गई है।अनलॉक के आरंभ के साथ राजधानी में भी सड़कों और बाजारों में आमजनों की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है। करुणा संक्रमण के नए मामले सामने आने के कारण राजधानी पटना में कंटेनमेंट जोन पहले से ज्यादा हो गया है। राजधानी में अब कुल 38 कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं।पटना जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आए हैं। नए इलाकों में कोरोना केस के सामने आने के बाद उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। 28 दिनों तक कंटेनमेंट जोन की अवधि पूरी करने वाले 17 इलाकों से अब प्रतिबंध हटा ली गई है। फिलहाल सदर अनुमंडल क्षेत्र में 19, पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में 10, दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में 8 और मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्र में एक कंटेनमेंट जोन है।पटना में जिन 38 कंटेनमेंट जोन के अंदर फिलहाल पाबंदी जारी रहेगी।उनमें इंद्रलोक नगर बाईपास थाना, महाराजगंज राजपूताना गली पटना सिटी, रिकाबगंज मालसलामी थाना, फौजदारी कुआं मालसलामी, चाणक्य नगर पटना सिटी, बजरंगपुरी आलमगंज, मरचा बाईपास थाना, काजीबाग आलमगंज थाना, छोटी पहाड़ी अगमकुआं, कासिम कॉलोनी सुल्तानगंज, खाजपुरा पाटलिपुत्र अंचल, चाणक्यपुरी मछली गली राजा बाजार, अशोका टावर के सामने मछलीगली राजा बाजार, रोड नंबर 3 शिवनगर बाईपास रोड, बीएमपी परिसर, चंद्र विहार कॉलोनी रोड नंबर 25 आशियाना दीघा रोड, जय हिंद कॉलोनी रानीपुर फुलवारीशरीफ, अंतराघाट जमा खारिज दीघा, एजी कॉलोनी पार्क के पास, मछली गली राजा बाजार, समनपुरा पुरानी मस्जिद के बगल में राजा बाजार, चांदमारी रोड गली नंबर 2 कंकड़बाग, बहुआरा पंचायत चिपुरा थाना गौरीचक, 90 फीट एजी कॉलोनी, ऐम विपन्स पार्क गोरखनाथ काम्प्लेक्स के पास, सूर्या पुष्पांजलि अपार्टमेंट बोरिंग रोड, पंचायत भवन कोतवाली थाना, चकाराम चक फॉर्म के पास बुद्धा कॉलोनी, रूपसपुर प्राथमिक विद्यालय चमटोली, न्यू ताराचक के चैनपुरा थाना दानापुर, मोहनपुर वार्ड संख्या 19 नगर पंचायत मनेर, महाराजगंज पंचायत नौबतपुर, चकिया पर पंचायत नौबतपुर गोपालपुर ठंड पंचायत नौबतपुर, गांधीपुर वार्ड नंबर 4 नौबतपुर, आनंदपुर नगर पंचायत नंबर 11 नौबतपुर पंचायत और पंचायत तनेरी मसौढ़ी शामिल हैं।
