August 20, 2025

सहरसा-पुरानी अदावत में गोलियों से भून डाला पूर्व बाहुबली मुखिया को,इलाके में तनाव का माहौल

सहरसा।प्रदेश के सहरसा जिले के कोसी दियारा में एक बार फिर से खुरेंजियत के साथ राइफल के नालों से आग उगलना आरंभ हो गया है।गुरुवार की सुबह-सुबह इलाके के पूर्व बाहुबली मुखिया और कुख्यात काजल यादव के पिता सत्तो यादव को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया।वारदात महिषी थाना इलाके के दुधैली भिट्ठा बथान की है।जहां गुरूवार की सुबह अपने खेतों में काम देख रहे पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।मृतक राजनपुर पंचायत के धनौज धर्मपुर गांव का रहने वाला था और राजनपुर पंचायत का पूर्व मुखिया रह चुका था।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का भी अपना आपराधिक इतिहास रहा है।कोशी दियारा इलाके में मृतक पूर्व मुखिया को बाहुबली के रुप में जाना जाता था। कुछ समय बाद पूर्व मुखिया के बेटे ने कमान संभाल लिया और पिता को मुखिया पद से चुनाव लड़वाया।

इलाके में पिता- पुत्र की अदावत कुख्यात रामानंद यादव, पांडव यादव समेत कई से चल रही थी। जिसे लेकर कई बार दोनों तरफ से भिड़त भी हो चुकी है।फिलवक्त मृतक की लाश कोशी दियारा स्थित घटना स्थल पर पड़ा है, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

You may have missed