नेशनल हाईवे पर बने गड्ढों से चलना हुआ मुश्किल

शहर की ह्रदय स्थली शहीद भगत सिंह चौक के पास बड़ा गड्ढा से आवागमन में भारी परेशानी
जानलेवा पानी भरे गड्ढे से होकर गुजरते हैं एम्बुलेंस और स्कूली बच्चों को ले जा रहे वाहन

फुलवारी शरीफ | राजधानी के फुलवारी शरीफ शहर के मध्य से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 98 इस वर्ष हुई कमजोर बारिश को भी नहीं झेल पाई तथा जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर गड्ढे इतने ज्यादा हो गए हैं की लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी हो रही है।यह हाल है शहर की ह्रदय स्थली शहीद भगत सिंह चौक के पास का | यहीं से दानापुर रेलवे स्टेशन , खगौल और पटना एम्स , नौबतपुर होकर औरंगाबाद होकर झारखंड से रोजाना हजारों भारी वाहनों का आवागमन होता है | सडक पर जहाँ बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं वहीँ उनमें बरसात का पानी खाज में कोढ़ वाली हालत बना दिया दिया | रोजाना कई वाहन चालक गड्ढे में गिरकर हो जा रहे हैं फिर भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नही जा रहा | नेशनल हाईवे निर्माण कंपनी के अधिकारी भी कान में तेल डाल कर सोये हुए हैं और फुलवारी शरीफ थाना के सामने का यह चौक बदहाली की आंसू बहा रहा है | इस चौक से होकर जब एम्बुलेंस और स्कूली बसें गुजरती है तब लोगों की साँसे अटकी रहती है | इस चौक से रोजाना करीब एक सौ स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहन और एम्बुलेंस गुजरते है तब भगवान का नाम लेकर लोग इस चौक के पास बने गड्ढे से होकर अपने वाहन लेकर पार होते हैं | पटना एम्स के इमरजेंसी सेवा शुरू हो जाने के बाद एम्स में आने जाने वाले एम्बुलेंस की तादाद भी काफी बढ़ गयी है बावजूद सरकार का ध्यान इस और नही जा रहा है | गर्मी के मौसम में शहर के मध्य से गुजरने वाली नेशनल हाईवे की मरम्मत करते पेच वर्क किया गया था इस वर्ष बारिश बेहद कम हुई है बावजूद इसके सड़क में अनेकों गड्ढे हो गए हैं ।

About Post Author

You may have missed