सड़क पर एक कुत्ते का पैर कुचल गया,लोगों ने दिखाई संवेदना,डॉक्टर बुलाकर करवाया इलाज

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव)।कोरोना संकट के बीच आम आदमी अपनी जिदगी और रोजी रोटी के लिए जहाँ जद्दोजहद में फंसा है वहीँ एक लावारिस कुत्ते का पैर कुचला जाने के बाद मानवता दिखाते हुए लोग उसकी जान बचाने के लिये आगे बढे | कुत्ते का पैर कैसे और कब कुचला गया किसी ने नही देखा | स्थानीय लोगों की माने को यह कुत्ता जब काफी छोटा था तभी से इस इलाके में भटक कर आ गया था तब से मुहल्ले के घरों से खाना दिया जाने लगा | लॉक डाउन के परेशानी के बीच कुत्ते को किसी ने जख्मी कर दिया जिसके बाद कुत्ता रात भर दर्द से कराहता रहा |लोग भी बेचैन रहे की आखिर कुत्ते को क्या हुआ की रात भर रो रहा है | सुबह में लोगों ने उस कुत्ता को जख्मी देख उसे इलाज के लिए बजाप्ता चिकित्सक को बुलवाया और इन्जेक्शन दिलवाई | जानवरों के डॉक्टर ने कुत्ते का इलाज मरहम पट्टी भी किया और जरूरी दवाइयां लिख डाली | मुहल्ले में चन्दा करके लोगों ने उसके इलाज के लिए दवाई खरीदी और बच्चो भी उसकी दवा इलाज में जुट गये | जानवरों के प्रति प्रेम दिखाने का यह मामला पटना के फुलवारी शरीफ के चुनौती कुआं ग्वाल टोली का है | हालाँकि कुत्ते की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और वह चल फिर सकने लायक नही है | स्थानीय बच्चे और महिलाएं कुत्ते को इलाज के साथ भोजन भी दे रहे हैं |

About Post Author

You may have missed