*big exclusive*-सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की तो ठेकेदार ने दर्ज करा दी रंगदारी की प्राथमिकी

पटना।राजधानी के कमला नेहरू नगर में सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार द्वारा कराई गई रंगदारी के प्राथमिकी में नए खुलासे सामने आए हैं। इस मामले में आरोपी रोहित राज उर्फ रंधीर ने रंगदारी के मामला दर्ज होने के करीब सात दिन पूर्व उक्त ठेकेदार के कार्यों में बरती गई अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को लेकर पटना नगर निगम के आयुक्त तथा महापौर के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।इस शिकायत के आधार पर ठेकेदार के कार्य के विजिलेंस जांच होने की संभावना बढ़ गई थी।जांच आरंभ होने के पहले ही ठेकेदार ने शिकायतकर्ता पर ही कोतवाली थाने में रंगदारी वसूलने का केस दर्ज करा दिया। आरोपी रोहित राज उर्फ रंधीर ने बताया कि यह पूरा मामला पूर्वाग्रह एवं विद्वेष से प्रेरित है।अपना पक्ष रखते हुए शिकायतकर्ता रोहित राज उर्फ रणधीर ने बताया कि जिस तिथि को रंगदारी वसूलने की बात प्राथमिकी में दर्ज कराई गई है। उस दिन वह पटना में थे ही नहीं बल्कि झारखंड में थे।जिसके सभी प्रमाण उसके पास मौजूद है।पुलिस कभी भी जांच कर सकती है।बकौल रंधीर यह पूरा मामला भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने को लेकर मुझे दबाने हेतु किया गया कुप्रयास भर है। इस मामले को लेकर आरोपी रोहित राज और ब्रह्मदेव ने पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने का गुहार लगाया है।ज्ञातव्य हो की पटना नगर निगम के वार्ड 21 से गत निगम पार्षद चुनाव में रोहित राज उर्फ रंधीर की पत्नी श्वेता रंजन बतौर प्रत्याशी खड़ी हुई थी।रंधीर ने बताया की वह स्वयं एक समाजसेवी हैं तथा वार्ड 21 की जन समस्याओं को समय-समय पर उठाते रहे है।आरोपी के अनुसार वार्ड 21 के अंतर्गत आर ब्लॉक में एक पीसीसी सड़क सह नाले का निर्माण का कार्य संपन्न ठेकेदार रंजन कुमार द्वारा किया गया था।जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार तथा अनियमितता को लेकर मैंने गत 30 अगस्त को निगमायुक्त तथा महापौर से उक्त कार्य की विजिलेंस जांच की मांग की थी।नगर निगम प्रशासन द्वारा मेरे शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।मगर कल मुझे ज्ञात हुआ की उक्त ठेकेदार रंजन कुमार द्वारा मेरी पत्नी तथा मेरे खिलाफ 4 सितंबर 2019 को घटना की तिथि का जिक्र करते हुए कोतवाली थाने में रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया गया है।यह मामला तब दर्ज कराया गया जब सात दिन पूर्व मैंने उक्त ठेकेदार द्वारा संपन्न कराए गए कार्य की जांच की मांग की थी।क्योंकि उस कार्य में बड़े पैमाने पर धांधली बरती गई है।अतः पहले तो मुझे शिकायत न करने के लिए विवश करने का प्रयास किया गया बावजूद इसके जब मैंने शिकायत दर्ज करा दी तो फर्जी रंगदारी के मामले को लेकर मुझे डराने दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

रोहित राज उर्फ रंधीर ने बताया कि जिस तिथि को रंगदारी वसूली की घटना का जिक्र किया जा रहा है।उस दिन वह झारखंड के तिलैया स्थित सरकारी रिसोर्ट्स में ठहरे हुए थे।उन्होंने इस संबंध में प्रमाणित दस्तावेज भी पुलिस के समक्ष पेश किया है।उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला फर्जी है।अगर पुलिस निष्पक्ष होकर जांच करती हैं तो प्राथमिकी दर्ज कराने वाले ही षड्यंत्र के जद में आ जाएंगे।

About Post Author

You may have missed