जर्जर सड़क निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा

दुल्हिनबाजार। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र स्थित भलुआ गांव के ग्रामीण सड़क को ठेकेदारों द्वारा सड़क निर्माण कार्य की शुरूआत नहीं करने पर शनिवार को जमकर हंगामा किया। ज्ञात हो कि दुल्हिनबाजार प्रखंड के क्षेत्रों से गुजरनेवाली एसएच संख्या दो से भलुआ गांव तक सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से करानी है। जहां सड़क को निर्माण कराने के लिये बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास एजेंसी द्वारा मेसर्स विवेक एंड कंपनी को दे दी गयी। सड़क निर्माण कार्य बीते वर्ष 28 सितंबर 2018 को शुरू करनी थी जिसे 27 सितंबर 2019 को समाप्त करनी थी। बावजूद इसके सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं की गयी। वहीं समय-सीमा बीतने के बाद भी कार्य शुरू नहीं होने पर गुस्साये ग्रामीण शनिवार को सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर हंगामा किये। जिसे कुछ बुद्धिजीवियों ने समझाकर शांत कर दिया। इस संबंध में सड़क विभाग के अभियंता रामेश्वर चौधरी ने बताया कि बहुत जल्द सड़क निर्माण कार्य की शुरूआत करायी जायेगी।

About Post Author

You may have missed