January 26, 2026

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कोरोना,खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन

नईदिल्ली: भारत के महान बल्लेबाजों में शुमार रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कोरोना हो गया है. सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके अलावा वो इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल और डॉक्टर की सलाह पर अमल कर रहे हैं.
कोरोना की आंच से सचिन तेंदुलकर का परिवार सुरक्षित है. सचिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे परिवार का भी कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

You may have missed