क्रॉनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया से जूझ रही है हजारीबाग की कृति, स्टेम सेल डोनर की है जरूरत, करें मदद

पटना। झारखंड के हजारीबाग की रहने वाली 22 साल की एक महत्वालकांक्षी लड़की कृति को ब्लड कैंसर को हराने के लिये तत्काल जीवनदान की जरूरत है। उसे जीवन में दूसरा मौका चाहिये। कृति को क्रॉनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया हुआ है, यह एक जानलेवा ब्लड कैंसर है। उसका इलाज दिल्ली में किया जा रहा है, जहां डॉक्टरों ने कहा कि सिर्फ ब्लड स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाना ही एकमात्र इलाज है। यह बात ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिये एक गैर लाभकारी संगठन डीकेएमएस बीएमएसटी फाउंडेशन इंडिया ने कृति के लिये एक वर्चुअल अभियान शुरू किया है। यह संगठन ब्लड कैंसर और उससे संबंधित बीमारियों के खिलाफ जंग लड़ने का काम करता है।


डॉ. दिनेश भूरानी, डायरेक्टर, डिपार्टमेंट आफ हिमाटो-आन्कोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन, राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली के अनुसार भारत में हर 5 मिनट में किसी ना किसी को ब्लड कैंसर या फिर दूसरे ब्लड डिसआर्डर के होने का पता चलता है। कई सारे रोगी जीवन रक्षक स्टेम सेल डोनेशन के बिना बच नहीं पाते और एक डोनर की खोज करना समय से दौड़ लगाने की शुरूआत करने जैसा है।

About Post Author

You may have missed