September 17, 2025

रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर सवर्ण सेना ने निकाला आक्रोश मार्च,सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम

पटना।राजधानी पटना में कल घटी बड़ी वारदात रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर सवर्ण सेना के द्वारा आज राजधानी पटना में आक्रोश मार्च निकाला गया।सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित सरकार के नेतृत्व में आज पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से कारगिल चौक तक बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा हाथों में कैंडल लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया।इस मौके पर सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित सरकार ने कहा कि पुलिस प्रशासन अगर जल्द रूपेश सिंह के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करेगी।तो सवर्ण सेना के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान मार्च में शामिल लोगों के द्वारा रूपेश सिंह अमर रहे,पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, तथा नीतीश कुमार इस्तीफा दो आदि नारे लगाए गए।सवर्ण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित सरकार ने कहा कि सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया जाता है।अगर 72 घंटे के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया गया। तो सवर्ण सेना की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।इस आक्रोश मार्च में गौतम शर्मा,नितेश सिंह, निक्की राज,राकेश सिंह,निखिल चौधरी,सोनू शर्मा,चुन्नू शर्मा तथा शंकर आदि अन्य भी मौजूद थे।

You may have missed