लालू यादव की सलामती के लिए तेजप्रताप ने वृंदावन में किया रुद्राभिषेक, गोपालगंज के पैतृक निवास पर होगा भागवत

पटना। अस्पताल में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालूयादव के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करने के लिए उनके बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों मथुरा के वृंदावन में हैं। तेजप्रताप ने यहां अपने पिता के स्वास्थ्य के ठीक होने की कामना के लिए रूद्राभिषेक भी किया। रमणरेती परिक्रमा मार्ग स्थित राम मंदिर में स्थापित शिव मंदिर में पंडित मुकेश भारद्वाज के आचार्यत्व में तेज प्रताप यादव द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य शिव परिवार का पूजन अर्चन करने के साथ रुद्राभिषेक करते हुए अपने पिता लालू प्रसाद यादव के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान महादेव से कामना की। इस दौरान बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पूर्ण भक्ति भाव में नजर आए। वह शिव मंदिर में 3 घंटे तक रहे। वही वेदपाठी पंडितों द्वारा लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य लाभ के लिए विशेष रुप से नारायण कवच का भी जाप किया गया। इस अवसर पर सुनील कृष्ण शास्त्री, पंडित विष्णु शास्त्री, बृज बिहारी पांडेय, शिवदत्त शास्त्री आदि ने पूजन अर्चन के दौरान सहायक पंडित भूमिका निभाई।
पैतृक निवास पर करवाएंगे भागवत
पंडितों से मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव अपने पैतृक निवास बिहार के फुलवरिया, गोपालगंज में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी करवाएंगे। इसके लिए वह यहां निमंत्रण दे गए हैं।19 अगस्त से 25 अगस्त तक वहां भागवत होगी।

About Post Author

You may have missed