September 17, 2025

पटना जंक्शन पर आरपीएफ का श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज, महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी भीड़, परेशान दिखे लोग

पटना। पटना जंक्शन पर मंगलवार देर रात माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज के महाकुंभ में नहाने जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ पर रेलवे पुलिस फोर्स ने जमकर लाठियां चटकाई। बताया जा रहा है कि बोगी से पैसेंजर्स को बाहर फेंक दिया। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे तक को पीटा गया है। बताया जा रहा है कि प्लेटफार्म नंबर 4 पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी, जो प्रयागराज होते हुए नई दिल्ली जाती है। इसमें चढ़ने के लिए पैसेंजर्स धक्कामुक्की कर रहे थे। इस पर आरपीएफ ने लाठियां भाजीं। यूपी से एसएससी जीडी का एग्जाम देने आए एक अभ्यर्थी शुभम ने जब विरोध किया तो उसको भी जमकर पीटा। वो हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा। फिर भी उसे नहीं बख्शा।
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की उमड़ी थी भीड़
जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर दो कुंभ स्पेशल ट्रेन पहुंची। इसी दौरान महाकुंभ जाने वाले यात्री दौड़कर कोच के अंदर चढ़ गए। दोनों ट्रेनें खचाखच भर गई। इस दौरान करीब 200 से 250 यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिली। इसके बाद अपने निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से राजेंद्रनगर-नई दिल्ली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर पहुंची। फिर दौड़कर यात्री चढ़ने की कोशिश करने लगे। इस दौरान यात्री एसी कोच में भी चढ़ने लगे। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से एसी कोच फुल हो गया। टिकट लिए यात्री चढ़ नहीं पा रहे थे। इससे एसी कोच के पास मारामारी की स्थिति बन गई। फिर आरपीएफ ने जिसे पाया, उसे एसी कोच से बाहर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान यात्रियों को हल्की चोट लगी।
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर बनी थी अफरा-तफरी
यूपी से परीक्षा देने आए अभ्यर्थी ने बताया कि ‘कुंभ स्पेशल ट्रेन छूट गई। इसके बाद संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश की। कोच के अधिकतर गेट बंद थे। इसके कारण एसी कोच में यात्री चढ़ने लगे। हम भी एसी कोच में चढ़ गए। कोच के अंदर आरपीएफ जवान पहुंचा और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की के साथ-साथ धक्का देकर बाहर प्लेटफॉर्म पर फेंकने लगे। इसका हम विरोध किए तो मुझे बाहर निकालकर बुरी तरीके से मारपीट करने लगे। मैं हाथ जोड़कर गुहार लगाता रहा, लेकिन वह नहीं बख्शा।’ मोबाइल से जो वीडियो बनाया था, वह डिलीट करवा दिया। वहां आरपीएफ के इंस्पेक्टर भी मौजूद थे।
बरौनी जंक्शन पर भी श्रद्धालुओं की जुटी भीड़
बरौनी जंक्शन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। नई दिल्ली जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर पहुंची तो ट्रेन में चढ़ने के लिए मारामारी की स्थिति बन गई। यात्री जैसे-तैसे चढ़कर जाने को मजबूर थे। इस दौरान कई टिकट लिए यात्रियों की ट्रेन छूट गई।

You may have missed