ग्रामीण शराब बनाये या बेचे जाने की जानकारी दें, कार्रवाई होगी: एसपी

तिलौथू (रोहतास)। शराबबंदी एवं नशा विमुक्ती जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को रोहतास पुलिस की ओर से सासाराम प्रखंड के वजीरगंज ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद का कार्यक्रम शुरू किया गया। जनसंवाद के दौरान एसपी सत्यवीर सिंह ने ग्रामीणों से शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए मदद मांगी है तथा जीविका की दीदीओं व ग्रामीणों के साथ हुए इस कार्यक्रम में परिणाम भी देखने को मिले। ग्रामीणों की सूचना पर ही एक दिन पूर्व ही भारी मात्रा में शराब बरामद की गई थी। वहीं गांव के चौकीदारों की भूमिका पर उंगली उठायी गई। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को ग्रामीणों, जीविका दीदीओं व जनप्रतिनिधियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में शराब पर विचार-विमर्श हुआ। शराब को लेकर जनता के मन में क्या बातें चल रही है, इस पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि वजीरगंज में चर्चा के दौरान आसपास के चौकीदारों की भूमिका पर सवाल उठाये गए। ग्रामीणों का आरोप था कि इन गांवों में भारी मात्रा में शराब बेची जा रही है। इसकी जानकारी स्थानीय चौकीदार को है। लेकिन स्थानीय थाना को सूचना नहीं दिए जाने के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत की जांच करायी जा रही है। इसके लिए डीएम को भी पत्र लिखा गया है। एसपी ने बताया कि जनसंवाद का मुख्य उदे्श्य ग्रामीणों को जागरूक करना है। ग्रामीण शराब बनाये जाने या बेचे जाने की जानकारी दें। उनका नाम गोपनीय रखकर पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए ग्रामीणों को वरीय से लेकर स्थानीय अधिकारियों के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गए हैं। मौके पर एएसपी राकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष कमलेश्वर कुमार, पिन्टु सिंह सतेंद्र सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

हरहाल में अवैध धंधे को रोक लगाए थानाध्यक्ष: डीसपी अनवर जावेद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद की अध्यक्षता में शुक्रवार को मासिक क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे। तथा बारी-बारी से सभी थाना कांडों की समीक्षा की गई। साथ ही कहा गया कि जल्द से जल्द लंबित कांड का निष्पादन किया जाय तथा थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध धंधा नहीं चलना चाहिए। अगर किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध धंधा चलेगा तो इसका दोषी संबंधित थाना प्रभारी होंगे। मौके पर अनवर जावेद ने कहा कि हमलोग को जनता के साथ मिलकर काम करना है। तथा थाना प्रभारी स्वंय अपने स्तर से क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेंगे, ताकि जनता को लगेगी थाना प्रभारी का ध्यान थाना क्षेत्र में है। मौके पर डेहरी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, इन्द्रपुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम, डालमियानगर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, दरीहट थानाध्यक्ष सियाराम सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed