बेगूसराय में छात्रा का अपहरण कर रहे तीन अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी हत्या
बेगूसराय। हथियार के साथ स्कूल में घुसकर एक छात्रा का अपहरण कर रहे अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। अपराधी हथियार से लैस थे और छात्रा को स्कूल से लेकर भाग रहे थे। लेकिन, भीड़ के आक्रोश के आगे उनकी एक ना चली। ग्रामीणों ने खदेड़कर तीनों को पकड़ लिया और बारी-बारी से पीटकर मार डाला। घटना बेगूसराय जिले के छौड़ाही थानाक्षेत्र के नारायणपीपर गांव के गोरिया धर्मशाला के निकट की है। मारे गए अपराधी में एक कुख्यात अपराधी नागमणि महतो का बड़ा भाई मुकेश महतो और कुंभी गांव के ही बौना सिंह और रोसड़ा के हीरा सिंह बताए जा रहे हैं। पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। बताया जाता है कि तीनों अपराधी गोरिया धर्मशाला के निकट नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में पढने वाली एक छात्रा को जबरन स्कूल से लेकर भाग रहे थे। जब स्कूल की प्राचार्या ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उनकी पिटाई कर दी। स्कूल परिसर में घास काट रही महिलाओं ने ये सब देखकर शोर-गुल मचाना शुरू कर दिया। अपराधियों ने डर बनाने के लिए हवाई फायरिंग की मगर ग्रामीण और उग्र हो गए। उसी समय एक अपराधी को पकड़कर मार दिया। बाकी दो अपराधी एक कमरे में जाकर छिप गए। उग्र ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़कर उन दोनों को भी बाहर निकाला और पीट-पीट कर बेदम कर दिया, जिससे उनकी भी बाद में मौत हो गई।
प्रिंसिपल समेत कुछ संदिग्धों से पूछताछ: एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि जांच के दौरान मौके से एक हथियार मिला है। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल समेत कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या में शामिल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।