रोहतास: अभाविप कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च

तिलौथू ( रोहतास)। प्रखंड अंतर्गत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प. बंगाल के अभाविप के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकालकर विरोध व्यक्त किया। इस दौरान आक्रोश मार्च तिलौथू थानामोड के समीप प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। पुतला दहन कार्यक्रम के बाद अभाविप कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक की गयी। जिसमे छात्रनेता अभिषेक सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के डारिभीत में राजेश, तपस बर्मन तथा बरीद चौधरी जैसे कार्यकताओं की हत्या संपूर्र्ण देश के लिये गंभीर क्षति है। अभिषेक सिंह ने कहा कि जब अभाविप के छात्र बंगाली भाषा के शिक्षकों की कमी को लेकर आंदोलन कर रहे थे तो ममता बनर्जी सरकार पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और गोली चलवाकर उसकी हत्या करवा दी। हम ऐसी सरकार को उखाड फेकेंगे। बैठक में छात्रनेता विशाल सिंह ने कहा कि घटना की जांच कर सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये नहीं तो अभाविप द्वारा देशभर में आंदोलन किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से छात्र नेता शैलेंद्र सिंह, भोला कुमार सिंह, रंजीत कुमार, सारीख खान, दीपक पांडेय, अंकित उपाध्याय, श्यामानंद कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

तिलौथू राधा-सांता कॉलेज में मना राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

तिलौथू (रोहतास)। जिले के तिलौथू प्रखंड में स्थित राधा-शांता कॉलेज परिसर में सोमवार को एनएसएस का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अशोक कुमार सिंह ने की वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्थापना भारत सरकार द्वारा खेल युवा कार्यक्रम मंत्रालय भारत के अंतर्गत 24 सितंबर 1969 को हुई थी। जहां एनएसएस ईकाई द्वारा छात्रों को कार्यक्रम के बारे में बताया गया व इसकी गतिविधियों के अनुपालन हेतू स्वंय सेवकों को जागृत किया गया। मौके पर प्राचार्य ने बताया कि कार्यक्रम द्वारा महाविद्यालय के स्वंयसेवक राज्य स्तरीय से देश स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता कर पंचवन क्षेत्र का नाम देशस्तर पर स्थापित किया। इसके गतिविधि से छात्रों में आत्मनिर्भरता हेतू कुशल प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने बताया कि स्वंयसेवकों द्वारा नशा उन्मूलन, रक्तदान, स्वच्छता, वृक्षारोपण के साथ लोगों की सुरक्षा को लेकर बाढ राहत आपदा हेतु देश के सैनिकों के सहायता हेतू विशेष कार्य किया जाता है। महाविद्यालय के स्वंयसेवकों दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड मे भी भाग लिये। वहीं एनएसएस पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार ने बताया कि छात्र-छात्रओं को पढ़ाई-लिखाई के अलावा सामाजिक विज्ञान होना चाहिये। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित में कार्य करते हंै। साक्षरता संबंधी कार्य, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता शामिल है। विद्यार्थी जीवन से ही समाजपयोगी कार्यों में रत रहने से उनमें समाज सेवा या राष्ट्र सेवा के गुणों का विकास होता है। आयोजित कार्यक्रम का संचालक काजल कुमारी ने किया। मौके पर गुलाम हैदर, सत्यानंद कुमार, अर्पणा कुमारी, पुष्पा कुमारी, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पायल कुमार, कुमारी अमर नंदनी, प्रतिमा कुमारी, विश्जीत कुमार, पिंकी कुमार, प्रियंका कुमारी, अमरजीत कुमार, रवि कुमार, कुमारी सपना, सोनी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त, चालक फरार

तिलौथू। दरीहट पुलिस सोमवार को हुरका गांव के समीप से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। इस मामले में अज्ञात चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल जारी है।

उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल का ताला तोड़कर सामानों की चोरी

तिलौथू। रविवार की दो बजे रात में अज्ञात चोरों ने इसलामिया उर्दु गर्ल्स हाई स्कूल में ताला तोड़कर सात बोरा सीमेंट, दो गैस सिलेंडर की चोरी की। इस संबंध में प्रधानाचार्य मो. इसलाम अंसारी डेहरी नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसके आलोक में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच हो रही है।

दुर्गा पूजा कमेटी गठित

तिलौथू। सोमवार को चौधरी मोहल्ला स्थित मड़इ में दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा बैठक की अध्यक्षता आंनद कुमार चौधरी के तत्वावधान में संपन्न हुई। इस दौरान चौधरी ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण तथा स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर बैठक में चर्चा की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष विनीत पांडेय, सचिव गोपाल सोनी, संगठन मंत्री सोनू चौधरी, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश निषाद, राजेश राज, रवि कुमार, महेंद्र कुमार, रोहित सिंह, राजेंद्र प्रसाद चौधरी पूर्व चेयरमैन सहित कई लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed