युवक की सोन नहर में डूबने से मौत, मचा कोहराम

पालीगंज। प्रखंड सह अनुमंडल अंतर्गत अंकुरी गांव के समीप रविवार की शाम भैस चराने पहुंचे युवक की पैर सोन नहर के किनारे फिसने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव निवासी चंदेश्वर यादव के 25 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार प्रतिदिन की तरह रविवार को भैस चराने गया था। शाम होने पर वह भैस को घर लाने के पहले साफ-सफाई करने के लिये भैस को लेकर गांव के समीप बह रहे सोन नहर की ओर लेकर चल गया। जहां उसकी अचानक पैर फिसल गयी तथा वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। यह देख ग्रामीणों ने नहर में उतरकर उसकी काफी खोज-बिन किये पर कोई जानकारी नहीं मिली। मौके पर पहुंची पालीगंज पुलिस भी काफी तलाश की पर युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। यह देख पालीगंज पुलिस गोताखोर बुलाया व गोताखोरों के सहयोग से शव को सोन नहर से खोज निकाला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिये पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया। दूसरी ओर मृतक के दरवाजे पर ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गयी। जबकि परिजनों ने सरकार से आपदा विभाग के तहत राहत कोष से मिलनेवाली मुआवजे की मांग कर रहे थे।

You may have missed