November 20, 2025

मुजफ्फरपुर में लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने डकैती और लूटपाट गिरोह का भांडाफोड़ किया है। चोरी जैसी कई वारदातों को अंजाम दे चुके अपराधी कुणाल कुमार को उसके 2 साथी को गिरफ्तार किया है। जिले के गायघाट इलाके में राहगीरों से लूटपाट और मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान तीन बदमाशों को दबोचा गया है। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने कई राहगीरों से लूटपाट करने की बात स्वीकार की है। साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य कई के नाम और ठिकाने की जानकारी दी जिसपर पुलिस की आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस पूछताछ में तीनों की पहचान गायघाट के महमदपुरा सुरा निवासी कुणाल कुमार,सेनिया निवासी विकास कुमार और कोदई निवासी मनोहर कुमार के रूप में हुई हैं। ये सभी विभिन्न इलाकों में घूमकर वारदात को अंजाम देते हैं। साथ ही स्मैक का भी धंधा करता था। बताया गया कि शनिवार की रात भी ये सभी जारंग डीह के पास आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए ही जुटे थे।इसी बीच पुलिस ने इन सभी को पकड़ा। ये तीनों लूटपाट करने को आए थे।

You may have missed