पटना में दवा दुकान में हथियार के बल पर लूटपाट, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

पटना। बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे पुलिस को खुली चुनौती दे दी है। अपराधी एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। खबर पटना के गर्दनीबाग थाना के अनीसाबाद स्थित न्यू बाइपास इलाके का है , जहां अपराधियों ने दवा दुकानदार से हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, करीब 4 की संख्या में हथियार से लैस अपराधी न्यू बाइपास पर स्थित मेडिकामेंट नामक दवा दुकान में घुसे और दुकानदार पर हथियार तान दी। इस दौरान दुकान में सुनील और जहांगीर दो दुकानदार मौजूद थे। इस दौरान दोनों दुकानदारों ने अपराधियों का विरोध भी किया लेकिन अपराधियों ने उन्हें गोली मार देने की धमकी दे डाली। जिसके बाद अपराधी मौके से करीब 20 हजार रुपये ले कर फरार हो गए। बता दें कि, इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी न्यू बाइपास की ओर भाग निकले। बताया जा रहा है कि, जब यह घटना घटी तब दुकान के मालिक धीरज कुमार मौके पर नहीं थे। वहीं, इस घटना के घटने के बाद आसपास के दुकादारों में हड़कंप मच गया है। कमला मार्केट के मालिक का कहना है कि, गर्दनीबाग थाना की पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वही यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। तीन अपराधियों ने अपना चेहरा छिपा रखा था जबकि एक का चेहरा खुला हुआ था। चारों के हाथ में हथियार था।

About Post Author

You may have missed