बेतिया में शराब माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़; एक शराब तस्कर ढेर, 3 घंटें तक चलती रही गोलियां

बेतिया। बिहार के बेतिया में शराब माफियाओं और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस की गोली से एक शराब तस्कर जटा यादव की मौत हो गई है। मामला जिले के श्रीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां दियारा इलाके में पुलिस और शराब माफिया के बीच करीब 5 घंटे तक मुठभेड़ चली। दोनों तरफ से लगभग 70 से 80 राउंड फायरिंग हुई है। इस दौरान पुलिस ने एक शराब माफिया को मार गिराया है। पुलिस को दियारा क्षेत्र में भारी मात्रा में नाव से शराब आने की सूचना मिली थी। पुलिस जब छापेमारी करने दियारा इलाके में पहुंची तो शराब कारोबारी पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शराब कारोबारी ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से 27 से ज्यादा खोखे और शराब लदा हुआ एक ट्रैक्टर बरामद किया है। यूपी से दियारा के रास्ते नाव से भारी मात्रा में शराब लाई जा रही थी। इसकी गुप्ता सुचना पर श्रीनगर थाने की पुलिस पहुंची थी। 20 से 25 के संख्या में शराब कारोबारी थे। मौके पर चार थाने की पुलिस के साथ सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे भी पहुंचे थे। मुठभेड़ में एक शराब माफिया जटा यादव मारा गया है। जबकि दूसरा धुरूप यादव घायल है। मामले में बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में यूपी के रास्ते नाव से शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में दियारा इलाके में नदी के किनारे छापेमारी करने पहुंची। वहां नाव से शराब की बड़ी खेप आई लाई जा रही थी। फिर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादा जा रहा था।

वही पुलिस ने जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की, शराब कारोबारियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में अपनी तरफ से फायरिंग शुरू की। हालांकि शराब कारोबारी की संख्या ज्यादा थी। पुलिस चारों तरफ से घिर चुकी थी। रात 2:00 बजे से पुलिस और शराब कारोबारी के बीच गोली चलती रही। मौके पर बैरिया थाना, नगर थाना, नौतन थाना, समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। शराब कारोबारी और पुलिस के बीच लगभग 5 घंटे तक गोली चलती रही। इसमें एक शराब कारोबारी को पुलिस ने मार गिराया। बाकी शराब कारोबारी नाव से नदी के रास्ते फरार हो गए।

About Post Author

You may have missed