PATNA : राजधानी समेत जिलों में हुआ सड़क जाम और आगजनी, हिरासत में लिए गये 3 विधायक

पटना। आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कई छात्र संगठनों की ओर से आज बिहार बंद का एलान किया गया है। बंद का असर सुबह से ही राजधानी पटना समेत कई जिलों में दिखने लगा है। विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से आयोजित बिहार बंद को राजद सहित कई राजनीतिक दलों की ओर से समर्थन प्राप्त है। पटना के कई इलाकों में लगातार प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। बिहार बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों ने डाकबंगला चौराहा को पूरी तरह से जाम कर दिया था। जन अधिकार पार्टी और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं माले के विधायक भी डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन करने पहुंचे। प्रदर्शन कर रहे माले विधायक महबूब आलम और संदीप शौरभ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि अब प्रदर्शनकारियों को डाकबंगला चौराहे से हटा दिया गया है। ट्रैफिक अब सामान्य हो गई है।

राजधानी पटना समेत कई जिलों में प्रदर्शन हो रहा है। दरभंगा में कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोक दिया है। वहीं भागलपुर और सुपौल में JAP कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोका। जबकि वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर प्रदर्शन कर रहे महुआ के आरजेडी विधायक डॉ। मुकेश रोशन को हिरासत में लिया गया। इसके अलावे कई और जिलों में भी बंद का असर देखने को मिला। आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर कई दिनों से छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। इस मामले पर रेल मंत्री का भी बयान सामने आ चुका है। छात्रों की मांग पर रेलवे मंत्रालय द्वारा एक जांच कमिटी का गठन किया गया है। गुरुवार की रात को पटना के चर्चित शिक्षक खान सर ने एक वीडियो जारी कर छात्रों से अपील की है कि वह आंदोलन न करें। छात्रों की हर बात मान ली गई है। उन्होंने छात्रों से अपील करते हुए कहा कि आंदोलन में शामिल होना आपके लिए गलत साबित हो सकता है।

You may have missed