बक्सर जहरीली शराब कांड में हुई कारवाई, थानेदार और चौकीदार को एसपी ने किया सस्पेंड

बक्सर। बीते दिनों जिले में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए थानेदार और स्थानीय चौकिदार समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है। जहरीली शराब मामले में स्थानीय थानेदार और चौकीदार की भूमिका को संदिग्ध मानी गई थी। जिसके बाद इनपर ये कार्रवाई की गई। जहरीली शराब प्रकरण में मुरार थाना के थानेदार मनोरंजन प्रसाद, स्थानीय चौकिदार समेत तीन लोगों पर निलंबन की कार्रवाई की गई। पुलिस की इस मामले में अभी आगे भी छानबीन जारी है।

इस बात की जांच जारी है कि जहरीली शराब लोकल में ही कहीं बनी थी, या बाहर से लाई गई थी। अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गयी थी। जिसके बाद पूरे गांव और जवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह, एएसपी श्री राज सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने इस मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दिए हैं। गांव के बाहर तालाब के किनारे बुधवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जश्न मनाने के लिए दारु मुर्गा का दौर चला था और लोग एक साथ शराब पी थी।

About Post Author

You may have missed