December 11, 2025

PATNA : बेलछी में भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर मौत, दो महिला समेत तीन जख्मी

बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत बेलछी थाना क्षेत्र के एनएच 31ए पर रविवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्विफ्ट डिज़ायर कार यात्री सेड से तेज स्पीड में टकरा कर पलट गई। हादसे में कार में आगे बैठे ड्राइवर और बगल की सीट पर बैठे व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में वाहन का अगला हिस्सा इस कदर चपटा हो गया कि मृतक को बाहर निकालना मुश्किल हो गया। पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त कार से मृतक के शरीर को बाहर निकालने के लिए लोहे के रड का सहारा लेना पड़ा। वहीं घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में दो महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी है। घायलों की पहचान 12 वर्षीय मोहम्मद तौसीक, पिता कलीम शाह और 28 वर्षीय महिला नूरजहां, पति कलीम शाह, चंद्रदीप थाना क्षेत्र नवादा जिला के रूप में हुई है। जबकि 30 वर्षीय गुड़िया देवी, पति मिथिलेश राय, पटना की रहने वाली हैं।

बेलछी के थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि स्विफ्ट डिज़ायर कार तेज रफ्तार से सकसोहरा से पटना की ओर जा रही थी। इसी बीच बेलछी थाना अंतर्गत एनएच 30ए पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक यात्री सेड से टकराकर गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार के आगे बैठे चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। हादसा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई। दुर्घटनाग्रस्त कार से मृतकों के शव को लोहे के रड के सहारे बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में एक की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है, जिसे पटना भेजने का इंतजाम किया जा रहा है। परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

You may have missed