मरीन ड्राइव पर स्टंट के चक्कर में भीषण सड़क हादसा; 2 छात्रों की मौत, दो की हालत गंभीर

पटना। राजधानी पटना में सोमवार की देर रात जन्मदिन मना कर लौट रहे 2 छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। पटना के मरीन ड्राइव पर अक्सर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है। वहां ज्यादातर रफ्तार की वजह से एक्सीडेंट घटनाएं होती रहती है। उसी कड़ी में देर रात जन्मदिन मना कर लौट रहे 4 छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दो छात्र की मौत हो गई और 2 छात्रों का इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है।
स्टंट कर रहे वाहन ने मारी टक्कर
पटना के मरीन ड्राइव पर आए दिन एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही है। देर रात 4 बाइक सवार लड़कों का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 2 छात्र की मौत हो गई तो छात्रों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। सूत्रों की मानें तो यह छात्र अपना जन्मदिन मना कर लौट रहे थे। उसी समय स्टंट कर रहे वाहन ने इन लोगों को ठोकर मार दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने दो घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि एक छात्र गोपालगंज का रहने वाला है तो वहीं दूसरा छात्र पटना सिटी का रहने वाला है। यह लोग पटना के मरीन ड्राइव पर जन्मदिन मनाने के बाद मौज मस्ती कर रहे थे। उसी दैरान सड़क दुर्घटना हो गई। जिसमें 2 छात्रों की मौत हो गई है। मृतक सूरज कुमार गोपालगंज निवासी का बताया जा रहा है, वहीं सनी कुमार पटना सिटी के मेहंदी गंज का रहने वाला है। हालांकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

About Post Author

You may have missed