समस्तीपुर( संजय ज्योति ) । पुलिस ने सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार देर रात छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही दो धंधेबाज सहित चार चारपहिया वाहन और एक बाइक जब्त की है। जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान गरुआरा चौर में एक कार से 22 कार्टन शराब बरामद की गयी। वहीं पूसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर अयोध्या गांव स्थित एक जैविक खाद के गोदाम पर छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही एक स्कॉर्पियो, दो बोलेरो एवं एक बाइक जब्त की। इस दौरान पुलिस ने दो धंधेबाजों को भी दबोचने में सफलता हासिल की। सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापामारी में जब्त की गयी स्कॉर्पियो पर एक राजनीतिक दल के अति पिछड़ा प्रकेष्ठ के जिलाध्यक्ष के नाम का बोर्ड लगा हुआ था।
थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा ने बताया कि छापेमारी में 62 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। मामले में श्रीरामपुर अयोध्या के आदित्य कुमार ठाकुर के पुत्र सानू कुमार एवं सकरा थाना क्षेत्र के मछही गांव के स्व. राजेन्द्र पासवान के पुत्र गणेश पासवान को गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गरुआरा रोड में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान तीन लग्ज़री वाहन को रोका गया तो दो गाड़ी भाग गया। लेकिन पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ लिया। उसमे से 22 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस के गिरफ्त ने आये हुंडई कार के मालिक अरुण साह से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसके निशानदेही पर पूसा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर अयोध्या ग्राम स्थित एक खाद के गोदाम पर जब छापेमारी की गयी तो वहां से 62 कार्टून शराब बरामद किया गया और वहां से एक अन्य शराब कारोबारी गणेश पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि जप्त शराब मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के मन्निपुर के शम्भू सिंह के यहां पहुंचाने जा रहे थे। उक्त स्थल पर रालोसपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लिखा हुआ एक स्कोर्पियो सहित चार गाड़ियों को जप्त किया। डीएसपी ने बताया कि गोदाम का मालिक आदित्य ठाकुर है। वही स्कोर्पियो पर लगे रालोसपा के स्टीकर की जांच की जा रही है कि यह गाड़ी किसकी है। सदर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारियों में अरुण कुमार पिता रामचंद्र साह गोही, थाना वारिसनगर,गणेश पासवान थाना सकरा मुज़फ़्फ़रपुर शामिल है। इस छापेमारी दल में डीएसपी सदर प्रितिश कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी विक्रम आचार्य, पुलिस अवर निरीक्षक शाहबाज आलम, पूसा थाना प्रभारी कामेश्वर शर्मा थे।