देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आरजेडी का विरोध मार्च, कहा- केंद्र देश को बेचने में लगा

पटना। बुधवार को बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की स्थिति को लेकर विधानमंडल के दोनों सदनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। जहां एक और विपक्ष तेजस्वी के इस्तीफे को लेकर आना हुआ है वहीं अब महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने भी विपक्ष के खिलाफ हमला करते बुधवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। आरजेडी और सत्ता पक्ष के लोग महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर मार्च कर रहे हैं। मणिपुर की घटना को लेकर विरोध जता रहे हैं। आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है जनता के हित के लिए कोई काम नहीं हो रहा है, केंद्र में सिर्फ लोग गद्दी बचा रहे और इसके लिए काम कर रहे हैं। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 5 दिनों का है। अब तक 2 दिनों में सरकार की ओर से अपना जरूरी काम काज जरूर संपन्न कराया गया है, लेकिन जनता के एक भी सवाल के उत्तर सदन में नहीं हुये हैं। सदन की कार्यवाही पूरी तरह से हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है।

 

You may have missed