सीएम नीतीश को तेजस्वी की बड़ी ललकार, चुनाव के बाद पटना के गाँधी मैदान में बेरोजगार रैला का आयोजन करेगी RJD

बिहार। बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर 30 सितंबर को वोटिंग होने वाली है। 2 नवंबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट का रिजल्ट भी आ जायेगा। इसी बीच तेजस्वी ने बुधवार को एक बड़ा एलान करते हुए ये कहा है कि चुनाव के बाद पटना के गांधी मैदान में देश का सबसे बड़ा बेरोजगार रैला का आयोजन होगा। तेजस्वी ने कहा कि “कल सीएम नीतीश के सामने कुछ नौजवानों ने उनके पूछा कि 19 लाख रोजगार में से कितने लोगों को नौकरी दी गई. 19 लाख रोजगार कब मिलेगा। जिसके बाद उन बच्चों को जेल में ठुंसवा दिया गया, जिनका कोई दोष नहीं है। जेल में तो सरकार को होना चाहिए, जिन्होंने बिहार की जनता से झूठा वादा किया। चुनाव खत्म होने के बाद RJD पटना के गांधी मैदान में बेरोजगारी को लेकर रैला निलाएगी।

तेजस्वी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार बेरोजगारी का केंद्र बन गया है। शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गया है। जिसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल गांधी मैदान में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी। वही रैला का भी आयोजन होगा। बता दे कि 30 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मतदान होंगे। इसे लेकर आज दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थम जायेगा। उपचुनाव के बीच पक्ष और विपक्ष में जुबानी हमला तेज हो गया है। बीते दिन सीएम नीतीश ने आरजेडी सुर्पीमो पर गोली मारवा देने का आरोप लगाया था जिसका जवाब आज उनके बेटे तेजस्वी ने देते हुए कहा कि जिसकी जैसी दृष्टि, उसकी वैसी सृष्टि नजर आती है।इस पर हम कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। इसके साथ साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग हार को देख के अलबलाने लगे हैं।

About Post Author

You may have missed