PATNA : राजद सुप्रीमो लालू यादव की चारा घोटाला मामले में पटना की अदालत में पेशी आज, जाने पूरा मामला
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज पटना की अदालत में पेशी होगी। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल डोरंडा केस में फैसला आने के बाद जेल में है और जेल कस्टडी में रहते हुए ही रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। इधर, पटना वाले केस में आज लालू की पेशी होनी है। लालू यादव की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज पटना वाले मामले में होगी। पटना स्थित सीबीआई कोर्ट में जो मामला चल रहा है वो बांका कोषागार से अवैध निकासी का है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव और आरके राणा समेत तीन आरोपियों की पेशी आज सीबीआई कोर्ट में होगी। लालू की पेशी को लेकर प्रोडक्शन वारंट रांची पहुंच चुका था और आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही लालू रिम्स से इस मामले में जुड़ेंगे।

उधर, लालू यादव की तरफ से रांची हाई कोर्ट में रांची की सीबीआई कोर्ट के फैसले को चुनौती दे दी गई है। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू को सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है जिसके खिलाफ उनकी तरफ से हाई कोर्ट में अपील दायर की गई है। अब इस अपील के साथ ही लालू यादव की तरफ से जमानत मांगी जाएगी। जमानत के लिए लालू यादव के वकील आधी सजा अवधि पूरी करने का तर्क कोर्ट के सामने रख सकते हैं। साथ ही साथ लालू की बढ़ती हुई उम्र और बीमारियों का हवाला भी उनके वकीलों की तरफ से दिया जाएगा।

