संसद में ईडब्ल्यूएस आरक्षण का विरोध करने वाली राजद अब किस मुंह से सवर्णों से मांगेगी वोट : सुशील मोदी

पटना। सामान्य वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर तबके को 10 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एक बार फिर सियासत गरमाती दिख रही है। बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस आरजेडी ने 10 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में संसद के दोनों सदनों में मतदान किया था, वह अब किस मुंह से सवर्णो से वोट मांगने जाएगा। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा की राजद ने ईडब्ल्यूएस के 10 फीसदी आरक्षण के विरोध में संसद के दोनों सदनों में मतदान किया था। राजद अब किस मुँह से सवर्णो से वोट माँगने जाएगी।

बता दे की सुप्रीम कोर्ट ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 फीसदी आरक्षण के प्रावधान को बरकरार रखा है। 5 जजों की बेंच में से चार जजों ने संविधान के 103 वें संशोधन अधिनियम 2019 सही माना है। सुप्रीम कोर्ट में इसे मोदी सरकार की बड़ी मानी जा रही है। दरअसल, केंद्र सरकार ने संविधान में संशोधन कर सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया था। आरक्षण का प्रावधान करने वाले 103वें संविधान संशोधन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

About Post Author

You may have missed