मोतिहारी में पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में मारपीट की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस की गाड़ी को ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ढाका थाना क्षेत्र के करसहिया गांव की बताई जा रही है। उक्त गांव में दो भाई रमेश साह और इंदेश साह के बीच पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। इसी को लेकर रविवार को पंचायती बुलाई गई थी, पंचायती के दौरान दोनों भाई में मार शुरू हो गया। इसी बीच वहा मौजूद किसी ने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद तुरंत वहा पुलिस की गाड़ी पहुंची। मामले को शांत कराने में जुट गई। रमेश साह की पत्नी ने आरोप लगाया कि पुलिस इंदेश के लिए काम कर रही हैं। उसके कहने पर हम लोगों के साथ मारपीट कर रही हैं। फिर क्या था गांव वालों ने पुलिस की गाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस पर आरोप लगाने लगे की पुलिस एकतरफा काम कर रही है। पुलिस के गाड़ी के आगे लकड़ी का बोटा रख कर सड़क को जाम कर दिया। पुलिस और पब्लिक में लगभग डेढ़ घंटे तक कहा सुनी चलता रहा, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। ढाका थाना के अन्य पुलिस कर्मी आकर ग्रामीणों किसी तरह समझाकर वहा बंधक बने 112 के पुलिस जवान को मुक्त कराया।

वही इस घटना पर 112 के प्रभारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि करसहिया गांव से किसी ने सूचना दिया की दो भाइयों के बीच जमीनी विवाद को लेकर आपस में मारपीट कर रहें है। उक्त स्थल पहुंच दोनों को थाने लेकर आ रहे थे कि ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगा कर जवान के साथ गाड़ी को घेर लिया। वरीय पदाधिकारी के आने के बाद हम सभी वहां से निकले, उसी दौरान तीन को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है।

About Post Author

You may have missed