पटना में राजद कार्यालय का होगा कायाकल्प; बड़े हॉल के साथ बनाए जाएंगे 25 हाईटेक कमरे, पार्किंग स्पेस भी बनेगा

पटना। राजधानी पटना में स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय अब हाईटेक होगा। भवन निर्माण विभाग ने राजद कार्यालय से सटे हुए खाली जमीन को राष्ट्रीय जनता दल को सौंपा है, जो 13,650 स्क्वायर फीट का है। पार्टी इसमें एक बड़ा हॉल के साथ-साथ 25 कमरे बनाने की तैयारी कर रही है। पार्टी की ओर से जल्द ही इस कार्यालय का लेआउट भी जारी किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उक्त भूमि पर भवन बनवाने को लेकर पार्टी के नेताओं को अलग-अलग इंजीनियरों से नक्शा बनवाने का काम सौंपा हैं। जो नक्शा उन्हें पसंद आएगा, उसके हिसाब से राजद कार्यालय का विस्तार होगा। कितना बड़ा हॉल होगा और कितने बड़े-बड़े कमरे होंगे, विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए कितने कमरे बनाए जाएंगे, इस बात को तय कर लिया जाएगा। फिलहाल जो खबर आ रही है उसके अनुसार पार्टी का विस्तारित भवन दो तल्ले का होगा। नीचे 7 हजार स्क्वायर फीट में बड़ा हॉल बनाया जाएगा। इसके साथ ही बड़ा सा पार्किंग स्पेस होगा। वहीं, दूसरे तल पर कमरे का निर्माण कराया जाएगा। पहले राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय के लिए भवन निर्माण विभाग से जो जगह मिली थी, यानी जिस पर अभी वर्तमान में राजद कार्यालय है, वह मात्र 6240 स्क्वायर फीट का था। राष्ट्रीय जनता दल सरकार से कार्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए लगातार मांग कर रही थी। जब राजद सरकार में नहीं था तो उस समय राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भवन निर्माण विभाग को जगह मुहैया करने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन उस समय में भवन निर्माण विभाग ने आरजेडी ऑफिस के बगल में पड़े खाली प्लॉट को स्थानांतरित करने से मना कर दिया था।
पार्टी के नेता भवन निर्माण के लिए इकट्ठा करेंगे चंदा
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जब अपने आवास पर पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, कई आयोग के अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष को बैठक के लिए बुलाया तो वहां भी विस्तारित भवन की उन्होंने चर्चा की। मुंगेर से आए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण आनंद शर्मा ने बताया कि इस बात की भी चर्चा हुई है कि पार्टी का नया कार्यालय बगल में बन रहा है और उसके लिए पार्टी चंदा इकट्ठा करें। कुल मिलाकर देखें तो अब राजद के नेता, विधायक, सांसद, जिला अध्यक्ष, आयोग के सदस्य और यहां तक की कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए चंदा जुटाकर भवन को बनाएगी। तेजस्वी यादव ने भवन के लिए विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष और यहां तक की बिहार में जो नए आयोग गठन हुए हैं, उनके अध्यक्ष और सदस्य को चंदा देने के लिए कहा है।

About Post Author

You may have missed