राजद ने आक्रमण तेज कर दिया है, 4 नवंबर को युवा राजद करेगा राजभवन मार्च

अमृतवर्षाः बिहार की नीतीश सरकार के खिलाफ राजद ने लड़ाई छेड़ दी है। हांलाकि यह लड़ाई अक्सर छिड़ी रहती है लेकिन इस बार राजद की ओर से आक्रमण तेज कर दिया गया है। तैयारी 2019 और 2020 दोनों की है। यानि राजद 2019 के लोकसभा चुनाव और 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है। एक तरफ तेजस्वी यादव न्याय यात्रा पर हैं तो दूसरी तरफ युवा राजद 4 नवंबर को बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर राजभवन मार्च करने की तैयारी में जुटी है।
राजभवन मार्च को लेकर हुई बैठक
राजभवन मार्च को लेकर आरजेडी ऑफिस में बैठक भी की गई. बैठक के बाद युवा आरजेडी के प्रवक्ता अरुण यादव ने बताया कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. बिहार में हो रहे अपराधिक घटनाओं से लोग डरे और सहमे हुए हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. बिहार नीतीश कुमार से संभलने वाला नहीं है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा आरजेडी ने चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का एलान किया है.

About Post Author

You may have missed