सीतामढ़ी में सड़क हादसे में राजद विधायक मुकेश कुमार यादव घायल, अस्पताल में भर्ती

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाजपट्टी विधानसभा के आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव घायल हो गए हैं। उन्हें आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से चिकित्सकों ने सीटी स्कैन के लिए उन्हें भेजा। जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। आरजेडी विधायक मुकेश कुमार यादव अपने स्कॉर्पियो से विधानसभा क्षेत्र में जा रहे थे। जहां विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के लालू यादव चौक की है। गनीमत यह रही की टक्कर लगते हैं एयर बैग खुल गई जिससे विधायक की जान बाल-बाल बच सकी है। फिलहाल घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed