October 28, 2025

राजद ने 22 सीटों पर किया उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, देखिए पूरी सूची

पटना।लंबी प्रतीक्षा के बाद राजद ने बिहार लोकसभा चुनाव में सभी 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। गया से कुमार सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से डॉ रोहिणी आचार्य,जमुई से अर्चना रविदास,बांका से जयप्रकाश यादव,पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित यादव, बक्सर सुधाकर सिंह,सुपौल चंद्रहास चौपाल,पाटलिपुत्र डॉ मीसा भारती,वैशाली मुन्ना शुक्ला,औरंगाबाद अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर शिवचंद्र राम,अररिया शाहनवाज आलम, जहानाबाद सुरेंद्र यादव, मुंगेर अनीता देवी महतो,उजियारपुर आलोक कुमार मेहता,सीतामढ़ी अर्जुन राय,मधुबनी अली अशरफ फातिमी वाल्मीकि नगर दीपक यादव,शिवहर रितु जायसवाल, मधेपुरा कुमार चंद्रदीप को पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है।

You may have missed