November 14, 2025

RJD ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज को सिर्फ वोट के लिए किया इस्तेमाल : मंत्री

  • जनसुनवाई कार्यक्रम में मंत्री संजय झा ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना

पटना। जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुन उनके शिकायतों का त्वरित समाधान किया। कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह को भी शामिल होना था लेकिन दोनों मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री संजय झा ने जातीय जनगणना पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अतिपिछड़ा समाज के लिए जो काम किया है, वह किसी से छिपा नहीं है। मुख्यमंत्री इसको लेकर हमेशा से मांग करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जदयू आज भी जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीजेपी के साथ-साथ बिहार के सभी दलों के लोगों ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। हमें आज भी उम्मीद है कि जिस भावना को लेकर सभी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। उस भावना का सम्मान करते हुए केन्द्र सरकार की तरफ से कुछ साकारात्मक पहल जरूर होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस मुद्दे को पिछले 30 वर्षों से उठाते रहे हैं। उन्होंने दोनों सदनों से पास कराया और लगातार इसके बारे में बोलते रहे। कहा कि जातीय जनगणना जरूरी है और ये होना चाहिए।
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि सीएम नीतीश ने बिहार में जहां पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया। वहीं राजद ने 15 साल के अपने शासनकाल में पिछड़ा और अतिपिछड़ा समाज को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल किया। राजद ने पंचायत चुनाव में पिछड़ा और अतिपिछड़ा को कभी आरक्षण नहीं दिया। उक्त अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रविन्द्र सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन आर्य चन्द्रवंशी उपस्थित थे।

You may have missed