राजद हमेशा से गुंडो की पार्टी रही, गाली देने वाले लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई : सम्राट चौधरी

  • तेजस्वी के मंच से चिराग की मां को गाली देने के वीडियो ने पकड़ा तूल, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा हमला

पटना। बिहार में चार सीटों पर हो रहे लोकसभा के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया। इसके साथ-साथ जमुई की एक जनसभा में भीड़ से कुछ कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान की माता के ऊपर अभद्र टिप्पणी की जिसको लेकर अब बिहार की राजनीति में सियासी घमासान मच गया है। इस मामले में मंगलवार देर शाम को चिराग पासवान में अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी और इस घटना को लेकर तेजस्वी यादव की घोर निंदा की। वहीं बुधवार को तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि मुझे किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं मंच से किसी ने भी चिराग पासवान जी की माता जी के ऊपर किसी तरह की कोई बात नहीं की है, मैं भी वह वीडियो देखा है कि कुछ लोग भीड़ में से चिल्ला रहे हैं। हम सब का सम्मान करने वाले लोग हैं लेकिन भीड़ पर हमारा नियंत्रण नहीं अगर जनसभा में पब्लिक किसी को कुछ बोलती है तो उसे पर कोई क्या कर सकता है हालांकि इस तरह की घटनाएं होनी नहीं चाहिए और हम भी इस घटना की निंदा करते हैं। वहीं अब बुधवार को इस मामले को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है की लालू प्रसाद यादव जी की पार्टी हमेशा से गुंडो की पार्टी रही है, यहां कार्यकर्ता कम और गुंडे ज्यादा होते हैं। चिराग पासवान जी की माता के ऊपर की गई टिप्पणी निंदनीय है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, लेकिन आप लालू प्रसाद यादव की पार्टी से और क्या उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि आरजेडी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई होगी। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान को किसने गाली दिया? हमने तो नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा कि मैनें वो वीडियो देखा है किसी ने मुझे भेजा था। उसमे यह देखा गया कि जनता में से किसी की कोई आवाज आ रही है। मंच से तो किसी ने कुछ नहीं कहा। अब जनता में से कोई दे रहा है तो उसमें क्या कहा जा सकता है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मरे सामने कोई कहा होता और मेरे कान में यह बात आती तो इसको कोई टोलरेट करता है क्या? बिहार के डिप्टी सीएम और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने इस मामले पर कहा कि चिराग पासवान को गाली देना काफी पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि आरजेडी के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी। राजनीति का इस स्तर तक जाना आरजेडी की मानसिकता और उनके संस्कार को दर्शाता है। तेजस्वी के सफाई देने पर विजय सिन्हा ने कहा कि उनकी कथनी और करनी कभी एक समान नहीं रही है। ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार के नौजवानों को पलायन के लिए विवश किया। यहां के उद्योग धंधों को बंद करा दिया। जंगलराज लाने वाले लोग अब गुंडई की भाषा बोल रहे हैं। चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए।

About Post Author

You may have missed