PATNA : गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर मंत्री शाहनवाज ने अधिकारीयों को दिए सख्त निर्देश, बोले- गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर

पटना सिटी। बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने और प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज शनिवार को पटना सिटी के गायघाट पहुंचे। वही इस दौरान गंगा घाटों का निरीक्षण और दियारा इलाकों का जायजा मंत्री ने लिया। वही इस मौके पर प्रबंधन विभाग के अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौजूद रहे। वही आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने गंगा के बढ़ते जलस्तर पर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये। वही एसडीआरएफ की टीम के साथ वोट पर बैठकर मंत्री शाहनवाज ने गंगा घाटों और दियारा इलाकों का जायजा लिया। वही इस दौरान उन्होंने बताया कि गंगा का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर रहा है। ऐसे में बाढ़ ने निपटने के लिए सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है। वही आपदा विभाग की टीम एसडीआरएफ और एनडीआरएफ भी पूरी तरह से तैयार है। वही मंत्री शाहनवाज इस दौरान पटना के गायघाट स्थिति बेस कैंप भी पंहुचे जहां आपदा के समय लोगों की सेवा करने वालें योद्धाओं की हौसला अफजाई की। वही उनके आवासीय व्यवस्था एवं मुलभूत सुविधाओं से अवगत होने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये।

About Post Author

You may have missed