रिश्वत की रकम के साथ दबोचे गए पटना में कार्यपालक अभियंता,निगरानी टीम ने की थी छापेमारी

पटना राजधानी पटना में निगरानी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश यादव को 14 लाख रुपए घूस लेते हुए उनके आवास से ही धर दबोचा। बिहार सरकार के निगरानी विभाग की विशेष टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेश यादव के पटेलनगर स्थित आवास पर छापामारी की। छापामारी के क्रम में अभियंता सुरेश यादव अपने निवास पर ही किसी से रिश्वत की एक बड़ी रकम जो तकरीबन चौदह लाख बताई जाती है।लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए।
जानकार सूत्रों के अनुसार निगरानी विभाग को बहुत पहले से ही कार्यपालक अभियंता पर संदेह था। लंबे समय से उनके क्रियाकलापों पर नजर रखी जा रही थी।आज जब मौका सामने आया तो निगरानी विभाग की विशेष टीम ने तत्परता दिखाते हुए छापामारी समेत गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया। सुरेश यादव पथ निर्माण विभाग के कई पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रह चुके हैं।फिलहाल उनका पदस्थापन नवादा बताया जाता है। पकड़े गए कार्यपालक अभियंता सुरेश यादव के ससुर भी बिहार सरकार मे मंत्री रह चुके हैं।

You may have missed