जमुई जिला में भीषण पेयजल संकट को लेकर पूर्व विधायक सुमित ने संभाला मोर्चा।

जमुई।जमुई जिला में भीषण पेयजल संकट से जानमाल के बचाव हेतु चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री से पत्र लिखकर यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।विभागीय मंत्री को प्रेषित पत्र में पूर्व विधायक ने कहा की आप जिस विभाग का दायित्व संभाल रहे हैं, वह अमृतदायी है।इस ग्रीष्म ऋतु में तो आपके विभाग द्वारा प्रदत जल अमृत से अधिक मूल्यवान हो गया है। आपको विदित होगा कि मेरा जिला जमुई, मेरा क्षेत्र चकाई विधानसभा एवं समस्त अंग क्षेत्र भीषण जल संकट से दो-चार है। वैसे भी यह पूरा क्षेत्र सूखाग्रस्त है। बारिश न होने, जलस्तर के नीचे चले जाने से स्थिति काफी विकट हो गयी है। पीने का पानी भी लोगों को मयस्सर नहीं है। इस संकट का दीर्घकालिक और तात्कालिक निदान दोनों आवश्यक है। दीर्घकालिक निदान के लिए तो योजना बनेगी, उसे लागू करने में वक्त लगेगा। लेकिन पेयजल के बिना प्यासी लाखों-करोड़ों आबादी के लिए तत्काल समुचित इंतज़ामात आवश्यक है। इस दिशा में प्रभावकारी, शीघ्रता से लागू किये जाने वाले निदानों पर विभाग अमल कर लोगों को इस पीड़ा से काफी हद तक निजात दिला सकती है। मसलन, वाटर टैंक द्वारा अनवरत जल आपूर्ति, जमुई जिला, चकाई विधानसभा क्षेत्र एवं अंग क्षेत्र में जल संचयन, संग्रहण एवं संरक्षण के लिए हरसंभव उपाय सुनिश्चित किया जाय। आसन्न मानसून में बारिश के पानी के अधिकतम संग्रहण की संभावना तलाशने की आवश्यकता है। पूर्व विधायक ने विभागीय मंत्री से आग्रह किया कि उपरोक्त परिस्थितियों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर चकाई विधानसभा क्षेत्र, जमुई जिला और अंग क्षेत्र में पेयजल संकट के तत्काल निदान हेतु हरसंभव आकस्मिक इंतज़ाम शीघ्रता से करवाने की कृपा करें।

About Post Author

You may have missed